कालियास में  युनिता मेवाड़ पब्लिक स्कूल द्वारा   गांव में  गुंजा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे




. जबरकिया( हलचल  भैरू लाल गुर्जर )आसींद क्षेत्र के कालियास गाव  के युनिता मेवाड़ पब्लिक स्कूल में    भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर हमला करने को लेकर  गांव में खुशी  का माहौल बना और गांव के हर मोहल्ले में गुंजा वंदे मातरम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा   लेकर रैली निकाली गई  रैली  मे   वंदे मातरम  कि जय  घोष लगाई  और रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और वायु सेना द्वारा आतंकी चौकियों को ध्वस्त करने एवं प्रधानमंत्री द्वारा सेना को खुली छूट देने पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया  और यह  रैली प्रधानाध्यापक प्रियंका चौधरी के निर्देशानुसार निकाली गई और  प्रियंका चौधरी ने बताया कि हमारे स्कूल के आस-पास के गांव में किसी परिवार से इंडियन आर्मी में कोई भी सदस्य हैं उस परिवार के बच्चे बच्चों को हमारी युनिता मेवाड़ पब्लिक स्कूल  कालियास में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और उस मौके पर  डायरेक्टर जयसिंह गढ़वाल अध्यापक अवधेश कुमार जाट वेदराज जाट सुनीता यादव सुनीता जाट शिल्पा  बाहेती और नेहरू युवा मंडल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा