ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये
शाहपुरा: (राजेंद्र पाराशर )विभिन्न सहकारी समितियों के सदस्यों को राजस्थान ऋण माफी योजना शिविर में ऋण प्रमाण पत्र वितरण किये जारहे है।
धरतीदेवरा स्थल पर आयोजित समारोह में सर्वप्रथम पुलवामा ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए। 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा loc पार आतंकियों ठिकानों पर हुए हमले की सराहना की।
बाद में शाहपुरा अरनिया रासा तहनाल आमलिकलां बिलियाँ मुहला ख़ामोर की सहकारी समिति सदस्यों शिविर में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये।
Comments
Post a Comment