प्रतिशोध का बदला लेने पर आतिशबाजी की
शाहपुरा:राजेंद्र पाराशर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय वायुसेना ने सरहद पार आतंकी ठिकानों पर की जवाबी कार्यवाही करने से कस्बावासियों में भी हर्ष की लहर दौड़ गयी। इस खुशी में बालाजी की छतरी, बेंगू चौराहे, शहीद सर्किल त्रिमूर्ति चौराहे सहित कस्बे के कई स्थनों पर लोगों ने आतिशबाजी की। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रघनंदन सोनी, पूर्व अध्यक्ष रमेश मारू, लोकेन्द्र शर्मा, पवन सुखवाल, नरेश व्यास, भाजपायुमोर्चा महामंत्री दुर्गालाल कहार, राजू कहार, घीसू आचार्य गोपाल कहार आदि कई युवा उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment