विसी अध्यक्ष मेघवाल ने फिता काट  किया पंचायत समिति  के नवनिर्मित  भवन का उदघाटन



शाहपुरा/( किशन वैष्णव) शाहपुर बनेड़ा विधानसभा के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने शाहपुरा पंचायत  समिति में 43 लाख के   नवनिर्मित भवन का फीता  काट  किया उदघाटन , उदघाटन समारोह के पहले विधायक मेघवाल ने   पंचायत समिति शाहपुरा  की  बैठक प्रधान गोपाल गुर्जर की अध्यक्षता में ली । इसमें मेघवाल ने नवनिर्मित भवन के लिए अपनी ओर से विधायक खाते से 10 लाख रू देने की घोषणा की। बैठक में शाहपुरा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य को 10 लाख रू के cc रोड़ सहित नाली निर्माण के प्रस्ताव देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा 81 तृतीय श्रेणी के अध्यापकों व 3 ग्राम विकास अधिकारियों के नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। बीती रात पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन 
लोकार्पण के इस कार्यक्रम में कहीं राजनैतिक अटकलें भी अाई  इससे पूर्व विगत मध्य रात्रि में चले ड्रामे में जिला परिषद के सीओ गजेंद्र सिंह ने शाहपुरा पहुंच कर इस पर रोक लगा दी है।
बाद में बात चीत से कार्यक्रम को उदघाटन कर संपन्न किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मेघवाल ने कहा हम विकास के लिए पैसे लाएंगे विपक्ष पर अपने क्षेत्र के विकास के लिए पुर जोर दबाव बनाएंगे साथ ही मेघवाल ने यह भी कहा कि विधानसभा में उनके 99 विधायक है और भाजपा के 73 विधायक है विधानसभा में हम हमारे क्षेत्र के विकास के लिए विपक्ष की भूमिका पूर्ण रूप से निभाएंगे  
कार्यक्रम में  उद्घाटन के मौके पर मेघवाल के साथ भाजपा नेता व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, प्रधान गोपाल गुर्जर, उप प्रधान बजरंगसिंह राणावत , जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी , महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता तिवाड़ी, सहित जिले के कहीं नेता मौजूद थे। 

Comments

Post a Comment


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र को दिया बेहतरीन दृश्य।