रक्त दान शिविर का वाट्सअप मेसेज पढ़ते ही चले गए रक्त दान करने
शाहपुरा / दशनाम गोस्वामी विकाश संस्थान द्वारा ओर गोस्वामी महिला मंडल, गोस्वामी युवा संगठन द्वारा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन भीलवाड़ा स्थित गोस्वामी छात्रावास संजय कॉलोनी में हो रहा था कि शाहपुरा के रवि साहू पिता कालू लाल तेली ने खबर वाट्सअप पर पढ़ते ही पहुंच गया रक्त दान करने
धन्यवाद उनका तह दिल से हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDelete