नगर पालिका शाहपुरा पर लगा घटिया निर्माण का आरोप , दो दिन में टूटे नाले के डोले
शाहपुरा / (कालू तेली ) नगर पालिका शाहपुरा द्वार किया नाले के निर्माण में दूसरे दिन ही टूटे डोले
नगरपालिका शाहपुरा पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कालू तेली ने लगाया आरोप घटिया सामग्री से किया नाले का निर्माण वार्ड 22 के बेगु रोड पर एक नाले का निर्माण दो दिन पहले किया गया था जो तीसरे दिन ही टूट गया कालू तेली ने बताया कि ठेकेदार ओर नगरपालिका की मिली भगत से किया घटिया निर्माण नाले के निर्माण में सही सामग्री नहीं लगाने से नाले के डोले तीसरे दिन ही टूटने लगे है तेली ने बताया कि नाले के नीचे नीव के पत्थर नहीं लगाए गए और लोहे की छड़ पर निर्माण कर दिया गया जिससे तीन दिन में ही नाले टूटे नाले के डोले
घटिया सामग्री से किया गया निर्माण से टूटा नाले का डोला जो आफत का बना सबब
निरंकुश नगर पालिका निरंकुश ठेकेदार कोन किसकोक्या कहे अब तो सैया भये कोतवाल डर काहे का
ReplyDeleteअंकुश लगेगा ऐसे जागरूक लोग होंगे तो
Delete