कांग्रेस संकल्प रैली में सोते दिखे सचिन पायलेट



चित्तौड़गढ़ ;कांग्रेस संकल्प रैली में उधर भारी संख्या में जनता को संबोधित कर रहे कांग्रेस पार्टी के भावी नेता ओर इधर नींद निकलते दिखे सचिन पायलेट ,कहीं दिनों से कांग्रेस पहले ही सुर्खियों में है केंद्र सरकार से राहुल विपक्षी पार्टियों की सुर्खियों में है और राजस्थान सरकार के भी नेता जो दीगज्ज नेताओं की गिनती में आते है एक महा रैली में सोते हुए आये नजर क्यों बार बार कांग्रेस के साथ ऐसा होता है आज भी चित्तौड़गढ़ में सावलिया  जी के यहां भारी मात्रा में जाता का समागम था और विशाल रैली महोत्सव था उधर राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट सोते दिखे । जनसैलाब उन्हें देखने के लिए उमड़ा ओर कांग्रेस की नीव ही सो गई ।

Comments

  1. Are 👀 ki japki to sab late h ap bhi late ho us time ka pic dal kar party ko badnam mat kro public ka sailab dekho

    ReplyDelete

Post a Comment


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र को दिया बेहतरीन दृश्य।