शाहपुरा में भामाशाहों ने विद्यार्थियों को बांटी यूनिफॉर्म

शाहपुरा | कुंड गेट में स्थित राउप्रावि भामाशाहों के सहयोग से उपखंड अधिकारी केआर यादव, डीएसपी सुरेशकुमार सावरिया, डीएसपी दिनेश कुमार यादव की मौजूदगी में विद्यालय के नामांकित विद्यार्थियों को शाला गणवेश और अन्य सामग्री वितरित की गई। 


इस दौरान उपखंड अधिकारी यादव ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन के साथ गुणवत्ता बढ़ाने का भी प्रयास करें। सुरेशकुमार सांवरिया ने विद्यालय की गतिविधियों की प्रशंसा की। गौरतलब है कि उक्त विद्यालय पुलिस उपाधीक्षक सांवरिया द्वारा गोद लिया गया है। इस दौरान प्रधानाध्यापक देवीलाल बैरवा, भामाशाह राजेश पारीक, सुधा पारीक, प्रतिभा सोनी आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी, संचिना संस्थान के रामप्रसाद पारीक आदि मौजूद थे। 

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा