शाहपुरा स्थित पिवणिया तालाब की चादर के पास बने परकोटे की खाई में दो दिन से तैर रही वस्तु को आसपास रहने वाले मूर्ति समझ रहे थे। शनिवार को पास जाकर देखा तो वह अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव निकला। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा शाहपुरा अस्पताल पहुंचाया तथा शिनाख्त के प्रयास शुरू किए है। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। वास्तविकता शिनाख्त के बाद सामने आएगी। पुलिस ने बताया कि पिवणिया तालाब की चादर के पास परकोटे की खाई में ग्रामीणों ने जलकुंभी के बीच करीब पांच दिन पुराने अज्ञात महिला के शव को तैरता देख शाहपुरा थाने में सूचना दी। इस पर शाहपुरा डीएसपी दिनेश कुमार यादव, एसएचओ देरावर सिंह भाटी, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र मिश्रा, पूर्व सरपंच अशोक भारद्वाज, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता मोहन गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पार्षद सद्दीक पठान, प्रवीण सोनी आदि मौके पर पहुंचे। पालिका प्रशासन को सूचना दी, जहां से सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा पानी पर तैरती जलकुंभी को हटाकर नाव से उसमें फंसे महिला के शव को ढ़ाई-तीन घंटे मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतका ने हरा ब्लाउज पहन रखा। ओ...