Posts

Showing posts from July, 2018


8वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट 31 से मिलेगी

भीलवाड़ा | जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान शाहपुरा की ओर से 8वीं बोर्ड अंकतालिकाओं का वितरण शनिवार को संग्रहण एवं मूल्यांकन केंद्र पर किया गया। सभी परीक्षा केंद्राधीक्षक अपने संग्रहण एवं मूल्यांकन केंद्र से 30 जुलाई को अंकतालिकाएं प्राप्त कर संबंधित विद्यालयों को 31 जुलाई तक विवरण करेंगे। 

शाहपुरा में भामाशाहों ने विद्यार्थियों को बांटी यूनिफॉर्म

Image
शाहपुरा | कुंड गेट में स्थित राउप्रावि भामाशाहों के सहयोग से उपखंड अधिकारी केआर यादव, डीएसपी सुरेशकुमार सावरिया, डीएसपी दिनेश कुमार यादव की मौजूदगी में विद्यालय के नामांकित विद्यार्थियों को शाला गणवेश और अन्य सामग्री वितरित की गई।  इस दौरान उपखंड अधिकारी यादव ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन के साथ गुणवत्ता बढ़ाने का भी प्रयास करें। सुरेशकुमार सांवरिया ने विद्यालय की गतिविधियों की प्रशंसा की। गौरतलब है कि उक्त विद्यालय पुलिस उपाधीक्षक सांवरिया द्वारा गोद लिया गया है। इस दौरान प्रधानाध्यापक देवीलाल बैरवा, भामाशाह राजेश पारीक, सुधा पारीक, प्रतिभा सोनी आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी, संचिना संस्थान के रामप्रसाद पारीक आदि मौजूद थे। 

ऋषि शृंगी महोत्सव पर किया सम्मान

Image
शाहपुरा | ऋषि शृंगी जयंती महोत्सव के उपलक्ष में लालदास जी की बगीची में सुखवाल समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत समाज के शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जयंत ओझा, पुखराज जोशी, सूर्य प्रकाश ओझा, अनिल व्यास, शिवप्रकाश जोशी आदि ने पारितोषिक प्रदान किए। वहीं समाज के बाल तैराक दक्ष ओझा का राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने सम्मानित किया गया। 

तालाब के परकोटे की खाई में मूर्ति समझ रहे लोगों ने पास जाकर देखा तो निकला महिला का शव

Image
शाहपुरा स्थित पिवणिया तालाब की चादर के पास बने परकोटे की खाई में दो दिन से तैर रही वस्तु को आसपास रहने वाले मूर्ति समझ रहे थे। शनिवार को पास जाकर देखा तो वह अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव निकला। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा शाहपुरा अस्पताल पहुंचाया तथा शिनाख्त के प्रयास शुरू किए है। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। वास्तविकता शिनाख्त के बाद सामने आएगी।  पुलिस ने बताया कि पिवणिया तालाब की चादर के पास परकोटे की खाई में ग्रामीणों ने जलकुंभी के बीच करीब पांच दिन पुराने अज्ञात महिला के शव को तैरता देख शाहपुरा थाने में सूचना दी। इस पर शाहपुरा डीएसपी दिनेश कुमार यादव, एसएचओ देरावर सिंह भाटी, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र मिश्रा, पूर्व सरपंच अशोक भारद्वाज, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता मोहन गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पार्षद सद्दीक पठान, प्रवीण सोनी आदि मौके पर पहुंचे। पालिका प्रशासन को सूचना दी, जहां से सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा पानी पर तैरती जलकुंभी को हटाकर नाव से उसमें फंसे महिला के शव को ढ़ाई-तीन घंटे मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतका ने हरा ब्लाउज पहन रखा। ओ...